संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्वा में शांतिनाथ दिगम्बर जैन, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन, नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तीसरे दिन उत्तम आर्जव की पूजा अर्चना हुयी। सभी समाजबंधु धर्म में लीन होकर दसलक्षण पर्यूषण पर्व मनाने में लगे हुए हैं। इस दौरान सभी जैन समाज प्रभु की भक्ति में लीन दिखाई दिए। जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का तीसरा दिन उत्तम आर्जव के नाम रहा।
दसलक्षण पर्व पर दिगंबर जैन, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के तहत रविवार को उत्तम आर्जव धर्म के अनुसार मनुष्य जब अपने मन से कपट करना धोखा देना चोरी करना ऐसे भावों को निकाल देता है। वह अपने स्वभाव को सरल व विनय से युक्त बना लेता है।यही उत्तम आर्जव धर्म कहलाता है जो व्यक्ति दूसरों के साथ कपट करता है वह स्वयं ही अपने आप को धोखा देता है व दूसरे की अपेक्षा स्वयं अपनी ही हानि अधिक करता है। विधान आयोजित किया गया।
आज मुख्य कलशाभिषेक व शांतिधारा करने का परम सौभाग्य अनुभव जैन पुत्र नवीन जैन परिवार को प्राप्त हुआ। आज सुबोध जैन, दिनेश जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, श्रुति जैन, रौनक जैन, अखिल जैन, गोल्डन जैन, मनीष जैन, निक्कू जैन,अमित जैन,नवीन जैन, सपन जैन, हैप्पी जैन, मंजू रानी जैन, अनुराग जैन, माया जैन, प्रभाष जैन, प्राशू जैन, हर्षित जैन, टिन्नी जैन, शिब्बू जैन, अनुपम जैन,प्रतीक जैन,सूजल जैन, विनोद सिंघई,संजय जैन, अनिल जैन, अनमोल जैन, नीलम जैन, अभिषेक जैन, हिमांशु, अंशुल,चिराग,रितिक,ममता जैन,उषा जैन,रीतू,रश्मि जैन, सृष्टि जैन आदि लोग मंदिर परिसर में मौज़ूद रहे।