Agra News: दवा लेने जा रही महिला को कार ने रौंदा महिला हुई गंभीर घायल

बाह: बाह आगरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार दोपहर कस्बा के स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने जा रही महिला को एक कार सवार ने चपेट में ले लिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों और महिला के शोर मचाने पर लोगों ने चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
वही सूचना पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने महिला को बाह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।जानकारी के अनुसार कस्बा के हनुमान नगर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी रशीद खां उम्र करीब 50 वर्ष मंगलवार दोपहर बाह इमरजेंसी में दवा लेने के लिए जा रही थी तभी पीछे से आयी एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के राहगीरों ने एक्सीडेंट कर भाग रहे कार चालक को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।वहीं सूचना पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने घायल को तत्काल बाह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी बताया गया है।