Agra News: नवजात शिशु के लिए भगवान बनी महिला डॉक्टर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
आगरा: लोग भगवान के बाद डॉ को ही भगवान का दर्जा देते हैं इसका कारण भी है कि अगर डॉ चाहे तो व्यक्ति का जीवन बचा सकता है।ऐसा ही एक मामला एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को देखने को मिला जब का एत्मादपुर के सामुदायिक केंद्र पर तैनात डॉक्टर सुलेखा ने एक नवजात शिशु को जीवन दान दिया।
परिजनों के मुताबिक खुशबू नामक महिला को परिजन एत्मादपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए लाए थे जहाँ डॉक्टर ने महिला की डिलिवरी कराई तो नवजात शिशु को सांस लेने में परेशानी हुई। नर्स ने तुरंत ही ऑक्सीजन लगाई व अन्य चिकित्सीय तरीके अपनाए लेकिन शिशु को कोई लाभ नही मिला इसके बाद प्रसव कर रही डॉ सुरेखा ने देखा कि बच्चे को कोई आराम नही है तो उन्होंने तुरंत खून से लथपथ शिशु पर माउथ टू माउथ रेस्पेरेशन तकनीक का इस्तेमाल किया उन्होंने लगातार 7 मिनट तक नवजात को मुँह से साँसे दीं जो कि शिशु के लिए वरदान साबित हुआ और नवजात शिशु में स्वतः श्वसन होने लगा यह देख उपस्थित नर्सो और परिजनों ने डॉ को धन्यवाद दिया।
आखिरकार डॉ बच्चे को मौत के मुँह से खींच लाई।