आगरा

आगरा न्यूज: अधिवक्ताओं पर हो रहे आए दिन हमलों को लेकर कल समस्त वार के पदाधिकारियी जिला जज से मिलकर कराएंगे अवगत

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा। दीवानी बार हॉल में डॉक्टर अंबेडकर बार एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न बार एसोसिएशन आगरा के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अनुज कुमार पर हुए कातिलाना हमले पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। तथा पुलिस कार्रवाई से असंतुष्टता जताई, अधिवक्ताओं ने कहा कि आगरा पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं पर होने वाली घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है जिसके कारण अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं और अराजक तत्व सक्रिय हैं ।इसी हमले में थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता निवासी अधिवक्ता अनुज कुमार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर कातिलाना हमला हुआ।बैठक में सर्व करतार सिंह भारती ,राम प्रकाश शर्मा, रमेश चंद्रा, सुरेश चंद कुशवाहा, अमर सिंह कमल ,राजेंद्र कुमार कर्दम, सूरजभान भारती, राजीव कुलश्रेष्ठ, सुरेंद्र सिंह, पप्पू ओपी सिंह, डॉ राजकुमार, विष्णु सक्सेना, आर के सोलंकी, आर के नीलम, ओंकार वल्ला सिंह, जयंत आनंद, जितेंद्र कुमार कर्दम ,सिद्धार्थ जी कर्दम, लवकुश चौहान, लोकेंद्र भूरी सिंह, श्याम बिहारी आदि के अलावा बैठक में पीड़ित अधिवक्ता अनुज कुमार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स