Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: विधवा को मिली आर्थिक मदद के रुपए हड़प गया रिश्तेदार पीड़िता ने लगाई पुलिस

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह थाना क्षेत्र के ऐमनपुरा गांव का एक व्यक्ति विधवा के रुपए नहीं दे रहा है।पीड़िता ने कई बार उसके घर के चक्कर काटे थक हारकर महिला ने थाने में परिवार के साथ पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शशि देवी पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र निवासी कुकाबली थाना बलरई जसवंत नगर इटावा की रहने वाली है। पीड़ित महिला का आरोप है।कि 4 वर्ष पूर्व उसके पति की पंजाब में कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके मुक़द्दमे के दौरान पीड़िता को राजीनामा में 2 लाख रुपया आर्थिक मदद का मिला था जिसे विधवा पीड़िता के बहनोई शुभराम पुत्र अंतराम एवं नरेश पुत्र शुभराम निवासी ऐमनपुरा थाना बाह ने अपने पास रख लिया था और कहा था यह रुपए आपकी बेटी की शादी के लिए है जब बेटी शादी योग्य हो जाएगी तो आपको रुपया वापस कर दिया जाएगा।

अब बेटी की शादी इसी माह 25 मार्च को होने वाली है। जिसके लिए पीड़िता ने अपने बहनोई से रुपए वापस देने के लिए कहा लेकिन उसका बहनोई टाल मटोल करने लगा और अपना फोन भी बंद कर लिया इसके बाद पीड़िता इटावा से अपने पुत्र के साथ बहनोई के गावँ एमनपुरा रुपये लेने के लिए आयी तो उसके बहनोई और उसके पुत्र ने दबंगई दिखाते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया साथ ही धमकी देते हुए घर से भगा दिया। पीड़ित विधवा महिला चक्कर काट काट कर परेशान हो चुकी है।विधवा की बेटी की 25 मार्च को शादी होनी है इसकी तैयारियों को लेकर पीड़ित महिला परेशान है।पीड़ित महिला ने बताया कि आखिर बिना रुपयों के बेटी की शादी कैसे होगी।आज पीड़िता शशि देवी परिवार के साथ थाना बाह पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया आरोपी बहनोई और उसके पुत्र के खिलाफ तहरीर देकर मदद की गुहार लगाकर पुलिस से रुपया वापस दिलाने एवं कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स