संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जयपुर से अयोध्या धाम की पैदल यात्रा पर निकले जगतपुरा जयपुर निवासी 27 वर्षीय रवि राय पुत्र मिलन राय का शुक्रवार सुबह बाह पहुँचने पर कस्बा के निवासियों ने जोरदार स्वागत किया। अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले रवि राय 4 नवंबर को घर से निकले हैं। आज उनकी यात्रा का 14 वा दिन था। जयपुर से अयोध्या की दूरी करीब 800 किलोमीटर है।

पैदल यात्री ने पहले भी 19 सितंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक जयपुर से कन्याकुमारी की 2700 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी। जिसमें उनको कलाम बुक्स वर्ल्ड रिकॉर्ड 2021 का पुरस्कार भी मिल चुका है।