Agra News : रोड न बनने पर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सर्दी की ठिठुरन के बीच चुनाव की सरगर्मी से माहौल गरमा गया है।चुनाव में जहाँ प्रत्याशी अपनी जीत हार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं ग्रामीण भी विकास कार्यों की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।शनिवार दोपहर बाह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सन्नपुरा के उप गावँ पुरा बघेल के ग्रामीणों ने हाथों में बैनर लेकर रोड नहीं तो बोट नहीं, सारे प्रतिनिधि वापस जाओ के साथ नारेबाजी करते हुए चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया।
ग्रामीणों के मुताबिक बाह कैंजरा मार्ग से सटे हुए पुरा बघेल गावँ में साढ़े तीन सौ अधिक बोट हैं।ग्रामीण चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करते रहे हैं लेकिन विकास की बात करें तो अब तक मुख्य मार्ग से गावँ तक के लिए पक्का मार्ग नहीं बन सका है।पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही पुष्पा देवी ने बताया कि शादी के बाद जब से वह गावँ में आयी हैं तब से वह मार्ग को ऐसा ही देख रही हैं।चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं और विकास के आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन अब तक गावँ में आने जाने लिए पक्का रास्ता नही बन सका है।
सबसे ज्यादा समस्या बरसात के दिनों में होती है जब रास्ते मे कीचड़ हो जाता है और निकलते समय कई बार ग्रामीण फिसलकर चोटिल तक हो जाते हैं।विरोध कर रहे ग्रामीणों पंजाबी लाल, राजेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, दर्शन सिंह, सुरेश बाबू, श्याम सिंह, मेहरबान सिंह, दिनेश सिंह, रामबीर सिंह, तहसीदार, अमरसिंह, विष्णु, रामदास, केशव,रुस्तम,रामजीत, पंचम, नरोत्तम आदि का कहना है कि सभी ग्रामीण रास्ता की समस्या का समाधान न होने तक चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।
वहीं इस संबंध में ग्राम पंचायत सन्नपुरा के प्रधान बलवीर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा रास्ते की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक व लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को बताया गया था जिस पर उन्होंने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया था।