Agra News: सीएचसी और पीएचसी पर हुआ टीकाकरण जाँच में नहीं मिला संक्रमित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: शनिवार को बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बिचौला, बासौनी, होलीपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के साथ भगवान पुरा ग्राम पंचायत में भी टीकाकरण किया गया।टीकाकरण कराने के लिए दूर दराज से लोग आए।टीकाकरण के दौरान काफी भीड़ देखने को मिली।टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।शनिवार को 177 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 177 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।
शनिवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 80 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 से 60 वर्ष वालों में 21 लोगों ने पहली डोज लगवायी।60 से ऊपर वालों में 9 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।वहीं बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के 79 लोगों ने वैक्सीन लगवायी। वहीं बिचौला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और भगवान पुरा ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति ने टीकाकरण नहीं कराया।जबकि बासौनी और होलीपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष से ऊपर के दस दस लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी। वैक्सीन लगवाने के लिए देहात के केन्द्रों पर दूर दराज से लोग टीकाकरण कराने के लिए आये।