संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह में कार्यरत सामाजिक संगठन एंग्री यूथ एन जी ओ इन दिनों बड़ी शिद्दत से जरूरत मंदो की सहायता कर रहा है।एन जी ओ द्वारा इस आपदा की घडी में मिशन मदद और मिशन बेजुबान नामक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

जिसमें मिशन मदद के अंतर्गत एन जी ओ क्षेत्र के गरीबों, असहायों,रिक्शा चालकों, दिहाडी मजदूरों आदि को सूखा खाद्यान्न आटा, चावल,दाल, रिफाइंड, नमक,और हरी सब्जियां वितरित कर रहा है जबकि मिशन बेजुबान के अंतर्गत एन जी ओ पशु,पक्षियों, बंदरों आदि को फल और सब्जियां खिला रहा है।एन जी ओ सुबह-शाम रोजाना अपनी मदद जरूरत मंदो तक पहुँचा रहा है।कार्यकर्ता क्षेत्र में भ्रमण कर जरूरत मंदो को चिन्हित करके उनके लिए राशन,सब्जी आदि की व्यवस्था कर रहे हैं।एंग्री यूथ के संचालक वसीम पठान ने बताया कि देश मे इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी का कहर जारी है, जिसके कारण देश में 3 मई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है।

लॉक डाउन के कारण गरीबों, असहायों,दिहाडी श्रमकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ऐसे समय में ये लोग अपने जीवन निर्वाह के लिए दूसरों की मदद पर आश्रित हो गए हैं।हालांकि सरकार ने भी ऐसे लोगों के लिए अनेक तरह की योजनाएं लागू की हैं चाहे निःशुल्क राशन वितरण हो या जन धन योजना के अंतर्गत बचत खातों में डाली गई रकम ।सभी इन असहायों को संकट से उबारने के लिए लगे हुए हैं।मिशन मदद कार्यक्रम में आज एन जी ओ संचालक वसीम पठान,शहबाज पठान,पुलकित भदौरिया, मोहन,अनुराग, सोनू उपाध्याय, सुधीर बोहरे,अभिषेक राठौर,अकरम अंसारी,बलदेव,चंदू,सुनील बाल्मीक आदि ने सहयोग किया।