Agra News : बाह नहर की पुलिया पर अज्ञात अपाचे सवार युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर छीना मोबाइल

संवाददाता सुशील चंद्र । क़स्बा बाह के मढेपुरा गावँ के पास नहर की पुलिया पर बीती रात अज्ञात अपाचे सवार युवकों ने एक युवक के साथ तमंचे के बल पर मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ेपुरा निवासी रामकिशन कुशवाह का 18 वर्षीय पुत्र नरेश ठेल से काम करके बापस घर जा रहा था तभी रास्ते में नहर की पुलिया के पास साइकिल ट्रैक पर अज्ञात अपाचे सवार 4 युवकों ने घर जा रहे युवक को ओवरटेक कर रोक लिया और उसे तमंचा दिखाते हुए उसके साथ मारपीट शरू कर दी युवक नरेश द्वारा विरोध करने पर एक युवक ने उसकी बाजू में दाँतो से काट लिया और उसके मोबाइल को छीन ले गए।
मारपीट में युवक के गले और बाजू में चोटें आई हैं।पीड़ित द्वारा आज थाना बाह में घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।लूटे गए मोबाइल का मॉडल और ई एम आई नम्बर OPPO A 1K,864334049693292 है।