Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराम

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत रीठई गांव निवासी दयाशंकर पुत्र सुरेश उम्र करीब 18 वर्ष ने गुरुवार को सुबह गांव के पास बीहड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर गमछे से फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मच गया। वहीं मृतक सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहा था। युवक रोजाना की तरह सुबह उठकर दौड़ और व्यायाम करने गया था।
मृतक दयाशंकर फ़ाइल फोटो
लौटकर घर आने के बाद वह घूमने चला गया और घर नहीं लौटा। कुछ देर बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं युवक की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई और न ही पोस्टमार्टम कराया।