Agra News: डेंगू ने थाने में दी दस्तक,दो सिपाहियों को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया गया भर्ती

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा क्षेत्र में इन दिनों बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा।बच्चों से लेकर बड़े तक वायरल और ड़ेंगू की चपेट में आ रहे हैं।देर रात थाना बाह के दो कांस्टेबल को बुखार के चलते सी एच सी में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा के थाना बाह में तैनात दो कांस्टेबल अनुराग और आशीष कुमार बुखार से ग्रसित हो गए बुखार के चलते अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी था।वहीं सी एच सी में बने ड़ेंगू वार्ड में सभी बेड मरीजो से भरे हुए थे।जिनमें अधिकांशतः बच्चे थे।
गुरुवार को बाह थाने में एन्टी लार्वा का छिडकाव और फोगिंग कराई गई। बाह, जैतपुर पिनाहट में पिछले तीन दिनों में डेंगू से पीडित मरीजो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसकी बजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह के तीनों बार्ड फुल हो गये हैं। बाह के अधीक्षक डा0 जितेन्द्र वर्मा ने बताया तीनो बार्ड मरीजो से फुल हो गये हैं जिनमें 24 मरीजों का उपचार चल रहा है। अपातकालीन कक्ष मे चार मरीज और भर्ती किये जा सकते हैं। स्थित नियंत्रण में है ।