Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: रुपयों के लेन-देन को लेकर भिड़े दो पक्ष

संवाद जनवा टाइम्स न्यूज़
बाह: गुरुवार सुबह बिजौली निवासी देव कुमार पुत्र मनोज कुमार(20) ,विकास (18) पुत्र राजेश कुमार व सुरजीत सिंह (21) पुत्र जगदीश सिंह निवासी भोपाल पुरा का रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आयी जहाँ तीनों को आगे से झगड़ा न करने की चेतावनी देकर 151/107/116 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।

वहीं दूसरे मामले में मुडियापुरा निवासी 20 वर्षीय युवक सुखबीर का गावँ के ही अधेड़ व्यक्ति मूलचंद (50) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके बाद युवक ने अधेड़ के साथ हाथापायी कर दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने युवक को झगड़ा न करने की चेतावनी देते हुए न्यायालय भेज दिया।




