संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: सर्किल क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ,असलाह, चोरी, सट्टा आदि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एस पी पूर्वी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिनाहट ने टीमें गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे। क्षेत्र में गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वस्तु और वाहन को लेकर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को वाहन चोर गैंग की सूचना मिली कि गैंग के 3 सदस्य गुर्जा वासुदेव पुलिया के पास चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए ग्राहकों के इंतजार में खड़े हैं।

पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही वाहन चोर गैंग के सदस्यों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा जबकि एक चोर भागने में सफल रहा। चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल UP80 VQ 4889 और हीरो एचएफ डीलक्स UP80DV 5530 बरामद की।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम सचिन पुत्र जयवीर सिंह निवासी देवगढ़ थाना पिनाहट, अंकित पुत्र मुनेंद्र निवासी रामपुर बिठौली थाना पिढौरा जनपद आगरा बताया है। जबकि भाग गए अभियुक्त का नाम मोनू पुत्र ना मालूम थाना पिनाहट जनपद आगरा है। पकड़े गए अभियुक्तों ने डौकी क्षेत्र से मोटरसाइकिलों को चोरी करना कबूल किया है।

पकड़े गए अभियुक्तों पर डौकी और आगरा में पहले से ही 17/20 धारा 379,87/2021 धारा 41/102 सी आर पी सी व धारा 411/414 में मामले पंजीकृत हैं। वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी उपनिरीक्षक विश्वदीप कांस्टेबल सुमित कुमार, कृष्ण गोपाल, विपिन कुमार, विमल कुमार शामिल रहे।