Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: सोमवार को बाह में डॉक्टर सहित दो मिले संक्रमित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बाह सीएचसी में सोमवार को 110 लोगों के सैम्पल लेकर जाँच की गयी जिसमें 56 लोगों की जाँच एन्टीजन टेस्ट द्वारा और 54 लोगों की जाँच आर टी पी सी आर के माध्यम से हुई।
जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सहित दो लोग पॉजिटिव मिले हैं।दोनों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार को कुल 110 लोगों के सैम्पल जाँच के लिए लिए गए जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी और एक बड़ागावँ निवासी हैं।