Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : ग्राम पंचायत विठ्ठोना में मियांवाकी पद्धति से कराया जाएगा वृक्षारोपण, लगेगें लगभग 4600 पौधे

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा.06.06.2024/जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी वृक्षारोपण को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि विकासखंड जैतपुर कलां की ग्राम पंचायत विठ्ठोना में स्थित गौशाला के पास मियांवाकी पद्धति से 1625 स्क्वायर मीटर में से वृक्षारोपण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 4600 पौधे रोपित किए जाएंगे तथा वृक्षारोपण के समय प्रतिपूर्ति के लिए बीजों का रोपण भी किया जाएगा। बीज़ रोपण से जो पौधे किन्ही कारणों से नष्ट हो जाते हैं, उनके स्थान पर बीजों से अंकुरित पौधे स्थापित हो जाते है और नष्ट पौधों की प्रतिपूर्ति हो जाती है। कृषि विज्ञान के अनुसार बीजारोपण बहुत ही कारगर सिद्ध होता है।


बैठक में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 129 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण वृक्षारोपण के लिए किया जा चुका है, जिसमें लगभग 23 लाख 13 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण के लिए जमीन का चिह्नीकरण 2 दिन के अंदर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वृक्षारोपण के साथ-साथ बीजों का रोपण भी कराया जाए।

Agra News: Tree plantation will be done in Gram Panchayat Vithona using Mianwaki method, about 4600 saplings will be planted.
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए की सभी चयनित 437 स्थलों का जिओ फेंसिंग कर वृक्षारोपण हेतु तैयार कराने के लिए व्यय का आगणन कर उनकी टेंडर प्रक्रिया भी यथाशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए साथ ही साथ साइट की फोटो ग्राफ भी समय-समय पर प्रगति के सापेक्ष उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वृक्षारोपण के लिए साथ के साथ ही साइट की तैयारी और अन्य कार्य भी सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये हैं कि चयनित सभी स्थलों पर 15 जुलाई तक वृक्षारोपण से संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाए।

Agra News: Tree plantation will be done in Gram Panchayat Vithona using Mianwaki method, about 4600 saplings will be planted.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी आदर्श कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी जिला विकास अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स