Agra News: बम बम भोले की ध्वनि से गूंजा तीर्थ धाम बटेश्वर
श्रद्धालुओं ने कालिंदी में स्नान कर किया ब्रह्मलाल जी महाराज का जलाभिषेक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सावन के चौथे व अंतिम सोमवार को तीर्थधाम बटेश्वर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। लाखों की संख्या में महिला, पुरूष श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घंटो लाइन में लगने के बाद ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर सके। वहीं दर्शन और पूजा अर्चना के दौरान कई श्रद्धालु काँच लगने से लहूलुहान हो गए। श्रद्धालुओं और कावड़ियो की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के द्वारा रुट चार्ट के अनुसार व्यवस्था नियंत्रित की गई।चार पहिया वाहनों को खांद चौराहे पर ही रोक दिया गया केवल दोपहिया वाहनों को ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गई। भारी भीड़ के चलते खांद चौराहे पर बाह शिकोहाबाद और आगरा जाने वाले मार्गों पर करीब 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। वही खांद चौराहे पर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करते रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा रात 12 बजे से ही मंदिर के पट कांवड़ियों के लिए खोल दिए गए। देर रात से ही श्रद्धालुओ ने कालिंदी में स्नान कर ब्रह्मलाल जी महाराज की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता तीर्थधाम में लगा हुआ था।श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी गयी साथ ही सादा वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी श्रद्धालु बनकर भीड़ में निगरानी करते रहे। एसपी पूर्वी सोमेंद्र मींडा दोपहर को बटेश्वर धाम में पहुंचे जहां उन्होंने घाटों और परिसर में व्यवस्था का जायजा लिया। भिंड, मुरैना,फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा आदि जिलों से श्रद्धालु और कावड़िए तीर्थस्थल पहुँचे।जहाँ वे घंटो लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद ही पूजा अर्चना कर सके। भारी भीड़ के चलते कई बच्चे अपनो से बिछड़ गए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अपनों से मिलाया।अंतिम सोमवार को भारी भीड़ के अनुमान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे फिर भी भारी भीड़ के चलते पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए। देर शाम तक तीर्थ धाम बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान था।
मंदिर परिसर में सक्रिय रहे चेन स्नेकर और जेब कतरे
मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों और पुलिस की कड़ी निगरानी के बाबजूद भी कई महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र गायब हो गए वहीं कई पुरुषों के जेबकतरों ने मोबाइल फोन और पर्स साफ कर दिए। घिरोर से आयी सुषमा, इटावा से आयी मंजू के गले से चेन स्नैचरो ने पूजा के दौरान सोने की चेन पार कर दी। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी।
नहाते समय यमुना में डूबे युवक को खोजने में लगे गोताखोर
फाईल फोटो सुमित
सोमवार को पूजा अर्चना करने के लिए मिरकपुर पुठिया जसवंत नगर इटावा से परिवार के साथ आये दो चचेरे भाई सुमित और अमित दोपहर को करीब एक बजे यमुना नदी में नहाते के लिए कूद गए। नहाते समय सुमित तेज बहाव के चलते पानी मे डूबने लगा जिसे देख उसका चचेरा भाई उसे बचाने के लिए गहरे पानी मे जाने लगा। भाइयों को डूबते देख घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए गोताखोरों को आवाज लगायी।गोताखोरों ने अमित को तो पानी से निकाल लिया जबकि सुमित का सुराग नही लग सका।
चढ़ावे की राशि को लेकर भिड़े दो पुजारी
मुख्य मंदिर के सामने लगी नंदी की मूर्ति पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई जा रही धनराशि को लेकर दो पुजारी आपस मे भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों में हाथापायी होने लगी यह देख श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिसकर्मियों और मंदिर के वोलेंटियर्स ने दोनों को समझाकर अलग किया और मामले को रफा दफा कर दिया।