Agra News: ठगों ने युवक से की ऑनलाइन ठगी

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जरार निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने जाल में फँसाकर ग्यारह हजार से ज्यादा की ठगी कर ली।युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाना बाह पुलिस से की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जरार निवासी आशुतोष सविता पुत्र गणेश सविता की कस्बा में कटिंग की दुकान है।
युवक बुधवार को दुकान पर बैठा हुआ था तभी 8537079701और 6291484591 नम्बरों से आये फोन पर अपने को फोन पे का कर्मचारी बताते हुए युवक को फोन पे चालू कराने के लिए झाँसे में ले लिया और युवक से एक एप डाउनलोड कर ए टी एम को स्कैन करवाया।युवक ने जैसे ही ए टी एम स्कैन किया।वैसे ही उसके खाते से नौ हजार नौ सौ निन्यानबे और चौदह सौ तिरेपन रुपए दो बार मे कुल ग्यारह हजार चार सौ तिरेपन रुपये निकल गए।जब युवक ने आये हुए नम्बर पर फोन मिलाया तो फोन नहीं लगा।युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाना बाह में कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।