Agra News: तीन वर्षीय मासूम की पानी के ड्रम में डूबने से हुई मौत

संवाददाता सुशील चन्द्रा
पिनाहट: पिढौरा थाना क्षेत्र के दलई पुरा गावँ में सोमवार सुबह एक मासूम की घर में रखे पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गयी।मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश कुमार पुत्र त्रवेंद्र सिंह उम्र करीब 3 वर्ष निवासी दलई पुरा सोमवार सुबह 9 बजे के करीब अपने घर पर खेल रहा था अचानक से खेलते खेलते वह बाथरूम में पहुँच गया।
रीतेश फ़ाइल फोटो
जहाँ पानी से भरा ड्रम रखा था उसमे वह गिर गया।काफी देर तक जब रितेश की मां नीतू देवी को अपना पुत्र नहीं दिखाई दिया तो उसने अपने पति त्रवेंद्र सिंह से बच्चे के बारे में पूछा लेकिन उसके मना करने के बाद पति पत्नी दोनों बच्चे को खोजने में जुट गए।लेकिन बच्चा कहीं नहीं दिखाई दिया।जब वह बाथरूम की तरफ गए तो मासूम पानी के ड्रम में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
मासूम की हालत देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।आनन फानन में उसे निकालकर परिजन फतेहाबाद के निजी अस्पताल में ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।