Agra News: कार टेंपो में हुई भिड़ंत तीन हुए घायल

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार दोपहर गावँ दलईपुरा के पास अनियंत्रित हुई कार एवं टेंपो में आमने सामने से भिड़ंत हो गई टेंपो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मवीर पुत्र रोशनलाल उम्र 20 वर्ष नगला सुई सिसवाली ठार फिरोजाबाद मंगलवार शाम को टेंपो से अपनी बहन सुनीता देवी उम्र लगभग 30 वर्ष ,भतीजा शेलू उम्र करीब 10 वर्ष गांव कोंध थाना पिढौरा रिश्तेदारी से लेकर फिरोजाबाद जा रहा था तभी अचानक दलई पुरा मोड़ पर सामने से आई कार और टेंपो में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
टेंपो में सवार धर्म वीर, सुनीता देवी, शैलू गम्भीर घायल हो गए।चालक कार छोड़कर फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।