Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : एकलव्य स्टेडियम में हजारों लोगों ने किया सामूहिक योग

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा-21.06.02023/आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस0पी0 सिंह बघेल तथा जनपद प्रभारी मा0 नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, ए0के0 शर्मा की गौरवपूर्ण उपस्थित में एकलव्य स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया।


एकलव्य स्टेडियम पहुंचने पर मा0 मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीव कृष्ण, पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री भानु महाजन के साथ सरस्वती तथा भारत माता तथा श्री हनुमान जी महाराज के चित्र के समक्ष फूल मालाओं व दीप प्रज्ज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। योग दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी का सजीव संबोधन का प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने देखा व सुना। योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की विभिन्न क्रियाएं तथा आशन कराए गए।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में मा0 मंत्री जी ने कहा कि योग हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति की अनमोल धरोहर है, बीच में ऐसा समय आया कि योग का ज्ञान, तथा ये प्राचीन विधा धीरे धीरे लुप्त होती जा रही थी, मा0जनपद प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने योग की प्राचीनता तथा इसके महत्व को परिभाषित करते हुए कहा कि योग की महिमा जितनी कही जाए कम है, उन्होंने कहा कि कहा कि हमारा कोई भी शास्त्र, उपनिषद, वेद, धर्मग्रंथ ऐसा नही है, जिसमें योग का महात्म्य व चर्चा न हो, उन्होंने उद्धरण देते हुए बताया कि योग को सभी ने अपने अपने ढंग से परिभाषित किया है किसी ने इसे“चित्त वृत्ति निरोध इति योग“ कहा अर्थात मन की वृत्तियों के निरोध को योग कहते हैं, भगवद गीता में भगवान कृष्ण ने “योग कर्मशु कौशल“ कहा, अपने कर्म को मन से करते हैं वही योग है, व्यष्टि को समष्टि से जोड़ना योग है,


योग को सिर्फ शारीरिक वर्जिस से नहीं जोड़ा जा सकता, यह भारतीय सभ्यता की मानव सभ्यता को विलक्षण देन है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से योग को मानव सभ्यता के लिए पुनः जाग्रत करने का भागीरथ कार्य किया है, जिस प्रकार गंगा को भागीरथ पृथ्वी पर लाए इसी प्रकार मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी ने स0रा0 संघ के द्वारा योग के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कराया और संपूर्ण विश्व में योग की संस्कृति को उच्च स्तर पर पहुंचाया हम उनका धन्यवाद करते हैं। आज जब हम यहां योग कर रहे हैं मा0 मोदी जी यूएनओ में योग कर योग को वैश्विक पहचान दे रहे हैं, मा0 मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यूरोप, खाड़ी देश ही नहीं पूरे विश्व के कोने कोने, घर घर में योग हो रहा है।

Agra News : एकलव्य स्टेडियम में हजारों लोगों ने किया सामूहिक योग
इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री एस0पी0सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि योग को नियमित जिंदगी में शामिल करें और निरोग रहें, उन्होंने कहा कि ये हमारे देश की प्राचीन विधा है बीच में हम इसे भूल गए थे।
तत्पश्चात मा0 मंत्री महोदय ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लाल किला, एतमाउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, पुलिस परेड ग्राउंड, सभी तहसील, ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए0मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार,क्षेत्रीय आयूर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स