Agra News: सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा बाह के जाटव टूला मोहल्ले में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाकर घर में रखा सामान,नकदी आदि चोरी कर ले गए। गृहस्वामी के लौटने पर चोरी की घटना का पता चला। पीड़ित ने थाना बाह में चोरी का मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाह के जाटव टूला निवासी विजय सिंह अपनी पत्नी मीना और बच्चों के साथ ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए भदरौली गए हुए थे।

सोमवार की रात को चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर ताले चटका कर दो बेटियों की शादी के लिए रखा हुआ दहेज का सामान,नकदी चोरी कर लिया। शादी से लौटने के बाद गृहस्वामी के घर की हालत देखकर होश उड़ गए।गृहस्वामी ने थाना बाह में घटना की तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी रचना की शादी तय कर दी है और छोटी बेटी मनीषा के लिए बुधवार को लड़का देखने जाने का प्रोग्राम बनाया था। दोनों बेटियों की वह एक साथ शादी करने की प्रयास कर रहे हैं। सोमवार की रात चोरों ने उनके दरवाजे और अलमारी बक्से आदि के ताले तोड़कर बेटियों की शादी के लिए एकत्रित किया गया सामान करधनी, पायजेब, मंगलसूत्र, अंगूठी,कुंडल और दस हजार चोरी कर लिए।

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
चोरी की जानकारी मंगलवार को शादी से घर लौटने के बाद हुई उसके बाद उन्होंने थाना बाह में चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित परिवार को चोरी के बाद नहीं समझ आ रहा कि अब उनकी बेटियों की शादी कैसे होगी।




