अध्यात्मप्रतापगढ़

कथा श्रवण से ही खुलता है मोक्ष का द्वार – पं. गरिमा तिवारी वृंदावन

आशुतोष तिवारी । पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरे बोध राम (मैनहा) में चल रही सरस संगीतमयी सामूहिक कथा में कथा व्यास पं. गरिमा तिवारी वृंदावन ने दूसरे दिन की मनोहारी कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा मोक्ष का द्वार खोलती है। कथा श्रवण से दुख एवं दरिद्रता दूर हो जाती है सुख और शांत प्रदान करती है। और मनुष्य से गलती हो जाने पर प्रायश्चित जरूर करना चाहिए नहीं तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है।

The story opens only by listening to the door of salvation. Garima Tiwari Vrindavan

और कथा व्यास ने मनोहारी कथा सुनाते हुए आगे कहा कि पांडवों के जीवन में होने वाली श्री कृष्ण की कृपा को बड़े ही मार्मिक ढंग से दर्शाया और कहा कि राजा परीक्षित कलयुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के तत्पश्चात में वह भगवान सुखदेव जी के पास जाते हैं और मोक्ष के बारे में पूछते हैं तो सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को बताते हैं कि कलयुग में मोक्ष का सबसे सरल उपाय भक्ति है ।

The story opens only by listening to the door of salvation. Garima Tiwari Vrindavan

भगवान के भक्ति से मनुष्य के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मनुष्य को परमधाम की प्राप्ति होती है ।और कथा व्यास पं.गरिमा तिवारी वृंदावन ने बड़े ही मार्मिक ढंग से भगवान श्री कृष्ण कब बखान करते हुए कहा कि भगवान के भक्ति मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है और मनुष्य के सारे दुखों को भगवान हर लेते हैं ।जिसे सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो उठे।

मुख्य आयोजक राकेश पांडेय, गिरजा शंकर पांडेय, रोहित, समरजीत, गौरव पांडेय, ललिता पांडेय, राजेंद्र तिवारी, दिनेश मिश्र, गिरीश मिश्र ,शिवम आदि भक्त मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button