Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: उपचुनाव को लेकर दो गुटों में हुआ झगड़ा 7 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त रह गई सीटों पर शनिवार को मतदान किया गया था। मतदान के दौरान मढेपुरा ग्राम पंचायत में दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थक आपस में गाली गलौज कर भिड़ गए थे।
दोनों गुटों के लोगों में मारपीट हो गई। गश्त कर रही पुलिस को देखकर झगड़ा कर रहे लोग भाग गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों से झगड़ा करने वालों का पता कर दोनों पक्षों के सात लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने व अन्य धाराओं 188/ 269/ 270/ 3/ 147/ 323/ 504/506 में मामला दर्ज कर रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया।जेल जाने वालों में किशन विहारी शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा, रितेश चौधरी पुत्र किशन बिहारी शर्मा ऋषि चौधरी पुत्र किशन बिहारी शर्मा विजय पाल सिंह पुत्र कायम सिंह जसराम पुत्र दाताराम राजीव कुमार पुत्र बलराम शिवम पुत्र ना मालूम शामिल हैं।