Agra News: 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को शादी का झाँसा देकर युवक करता रहा दुष्कर्म

संवाददाता कुलदीप
पिनाहट: थाना बसौनी क्षेत्र के एक गावँ में दूसरे बिरादरी के एक युवक द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ शादी के झाँसा में फँसाकर पिछले एक वर्ष से दुष्कर्म किया जा रहा था।शनिवार की मध्यरात्रि में आरोपी युवक किशोरी की छत पर पहुँच गया और उसे दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। किशोरी की मां ने युवक को दुष्कर्म करते हुए देख लिया।
उन्होंने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी युवक छत से कूदकर फरार हो गया।परिजन किशोरी को लेकर थाना बसौनी पहुँचे जहां पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया।वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शरू कर दिया ।युवक और युवती के अलग अलग जाति के होने से गावँ में तनाव का माहौल था।बासौनी पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 3/4 पोक्सो और 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि नाबालिग किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।