Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: ग्रामीणों ने बड्स एक्ट अंतर्गत जमा धनराशि वापस दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: लोगों ने बरसों से पाई पाई जोड़कर जमा की अपनी मेहनत की कमाई को बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों व सोसाइटियों में इस उद्देश्य से जमा किया था कि जरूरत के समय उन्हें जमा की गई रकम ब्याज सहित मिल जाएगी। लेकिन लोगों की उम्मीद को उस वक्त धक्का लगा जब उनकी जमा की गई मूल धनराशि भी कंपनियों ने वापस नही लौटायी। बुधवार दोपहर दर्जनों ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए उन्होंने रकम को वापस दिलाए जाने के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी को सौंप कर जमा की गई धनराशि को तत्काल दिलाए जाने की मांग की है।

Agra News: ग्रामीणों ने बड्स एक्ट अंतर्गत जमा धनराशि वापस दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापनज्ञापन के माध्यम से उन्होंने भारत सरकार द्वारा बड्स एक्ट के अंतर्गत कंपनियों में जमा की गई रकम को 180 दिन के अंदर वापस किये जाने के आदेश का हवाला देते हुए रकम को ब्याज सहित वापस दिलाये जाने की मांग की है। धनराशि वापस न मिलने पर ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Agra News: ग्रामीणों ने बड्स एक्ट अंतर्गत जमा धनराशि वापस दिलाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने वालो में रामनरेश यादव, मदन मोहन, भवतोष राजपूत, सुरेश चंद, जंडेल सिंह, छेदीलाल वर्मा, ताले सिंह, रामाधार, सर्वेश कुमार, हेमराज सिंह, जगदीश सिंह, जयसिंह, सोनवीर सिंह, गंभीर सिंह, ओमवीर सिंह, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स