संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरपुरा में घर के दरवाजे पर खेल रही 5 वर्षीय बालिका को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर ले जा रहा था।लेकिन ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी पुत्री रामबरन निवासी क्योरी बीच का पुरा पिनाहट पिढौरा थाना क्षेत्र के गांव बरपुरा में अपने मामा संतोष पुत्र हीरा लाल के यहां काफी दिनों से रह रही थी।

परिजनों के मुताबिक सोमवार को खाना पीना खाने के बाद बालिका शिवानी दरवाजे पर खेल रही थी तभी साइकिल पर सवार एक युवक आया और बालिका को दुकान से चॉकलेट दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर साइकिल पर पीछे बैठाकर अगवा कर ले गया। जब बालिका दरवाजे पर नहीं दिखी तो ननिहाल के परिजनों में हड़कंप मच गया उन्होंने चारों तरफ बालिका को ढूढा मगर वह कहीं नहीं दिखी जिस पर चिंतित परिजनों ने तत्काल मार्ग पर पड़ने वाले पड़ोसी गांव में पड़ताल की जिस पर पता चला कि एक युवक बालिका को साइकिल पर पीछे बिठाकर आगे निकल गया है।

परिजनों ने अन्य ग्रामीणों को फोन से सूचना दी और बाइक से पीछा किया ।जिस पर गुर्जा कमले गांव के पास युवक को बालिका सहित घेराबंदी कर पकड़ लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी युवक की जमकर धुनाई की गई और पुलिस को मामले की सूचना देकर अवगत कराया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को पकड़े गए युवक को परिजनों ने सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की जिसमें आरोपी युवक ने अपना नाम आशीष पुत्र रूपकिशोर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मडैयापुरा थाना पिढौरा बताया। परिजनों के अनुसार आरोपी युवक बालिका को अगवा कर ले जा रहा था जिसे समय रहते घेराबंदी कर दबोच लिया गया। बालिका के परिजनों ने पुलिस से पकड़े गए युवक को बच्चा गैंग का सदस्य बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी।