Agra News: कॉलेज में निकला अजगर सांप छात्रों व शिक्षकों में मचा हड़कंप, वनविभाग की टीम ने पकड़ा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा बाह क्षेत्र के विक्रमपुर मार्ग स्थित हरप्रसाद राजाराम आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूली छात्र पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचे और शिक्षक कक्षाएं शुरू ही करने वाले थे कि स्कूल के एक कमरे के जंगले से एक विशाल अजगर सांप लिपटा हुआ देखा।सांप को देखकर छात्रों एवं शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
अजगर सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने तत्काल हादसे की आशंका देखते हुए वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब आठ फ़ीट लम्बे अजगर सांप को रेस्क्यू चलाकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल के जंगले से पकड़ लिया।
वन कर्मियों ने पकड़े गए सांप को एक बोरी में बंद कर लिया। अजगर सांप पकड़ने के बाद स्कूली छात्र एवं शिक्षकों ने राहत की सांस ली।
वन कर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को यमुना के बीहड़ में छोड़ दिया है। बाह पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में कई जगह अजगर सांप निकल चुके हैं जिन्हें वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगलों में छोड़ा है।