Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बाजार गए समाजसेवी हुए गुमशुदा

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: रविवार शाम को घर से बाजार गए समाजसेवी गुमशुदा हो गए। उनके घर वापस न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों ने उन्हें हर सम्भव रिश्तेदारी और मित्रों के यहाँ तलाश किया लेकिन उनका कही कोई पता नहीं चल सका। परिजन अनहोनी को लेकर चिंतित
हैं।
जानकारी के मुताबिक गावँ जरार निवासी समाजसेवी रामप्रकाश कुशवाह उम्र करीब 65 वर्ष बीते रविवार की शाम सामान लेने बाजार गए थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। उनके वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। परिजन उन्हें हर सम्भव रिश्तेदारियों और संबंधियों में खोजने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन करीब 48 घंटे बीतने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल सका है।किसी भी व्यक्ति को ये कहीं दिखाई दें तो नजदीकी थाना या मोबाइल नंबर 9756717654, 9758300584 पर सूचित करें।