Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: पूजा अर्चना के दौरान जेबकतरों ने दिखाए हाथ
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर में उमड़े आस्था के सैलाब में जेबकतरे भी सक्रिय रहे।पूजा अर्चना के दौरान कई महिलाए और पुरुष जेबकटी का शिकार हुए।जानकारी के अनुसार सोनी पत्नी श्यामवीर निवासी बहादुर पुरा इटावा अपनी ननदो के साथ बटेश्वर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना के लिये आयी थी।गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना करने के दौरान उसके कंधे पर टंगे बैग से किसी जेबकतरे ने बैग की चेन खोलकर उसमें रखा मोबाइल फोन,मंगलसूत्र और पांच सौ रुपये निकाल लिए।
मंदिर से बाहर निकलने के बाद बैग की चेन खुली देख उसे घटना का पता चला।उसने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को घटना के बारे में बताया।लेकिन जेबकतरों का कहीं पता नहीं चल सका।