Agra News: क़िस्त जमा करने जा रहे रिटायर्ड अधिवक्ता की जेब से जेबकतरों ने उड़ाए साढ़े तेईस हजार रुपए

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: गुरुवार दोपहर बाद फतेहाबाद भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में बीमा की क़िस्त जमा करने गए बाह निवासी रिटायर्ड अधिवक्ता की जेब पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया।जेब कटने की सूचना उन्होंने फतेहाबाद थाना में देकर अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ तहरीर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद बाह निवासी रिटायर्ड अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह तौमर पुत्र लायक सिंह तौमर बस से फतेहाबाद भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में बीमा की क़िस्त जमा करने गए थे।वे बस से अवंतीबाई चौराहे पर उतरकर एक बाइक सवार से से लिफ्ट लेकर बीमा कार्यालय जा रहे थे तभी थोड़ा आगे चलने पर बाइक सवार ने अपने एक अन्य साथी को भी बाइक पर बैठा लिया।बाइक सवार ने उन्हें बीमा कार्यालय से थोड़ा आगे जाकर उतार दिया और बाइक पर बैठे दोनों सवार बाइक लेकर भाग गए।जब अधिवक्ता ने बाइक से उतरने के बाद अपनी जेब को देखा तो उनके होश उड़ गए उनकी जेब कटी हुई थी और उसमें रखे हुए साढ़े तेईस हजार रुपये गायब थे।अधिवक्ता ने फतेहाबाद थाने में जाकर अज्ञात जेब कतरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।पुलिस आस पास की दुकानों के सी सी टी वी फुटेज चेक कराकर जेब कतरों के बारे में पता लगाने में जुट गई ।