Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- 9वें अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव के आमंत्रण पत्र का विमोचन आज जयपुर हाउस स्थित शांति स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में किया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

सर्वप्रथम समस्त कलाओं के देवता नटराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया गया, इसी श्रंखला में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।विमोचन के अवसर पर उपस्थित रहे शिक्षाविद् डॉ. गिरधर शर्मा, सुमन आनंद शर्मा, निधि अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, गौरव शर्मा, अमरेश नाथ, डॉ. प्रदीप शर्मा, अंचित चौधरी, टोनी फास्टर, सोमा सिंह, सिकरवार, डॉ. महेश वर्मा, लालाराम तैनगुरिया, सिंधू द्विवेदी एवं अलका सिंह शर्मा।Agra News- The invitation letter for the 9th International Taj Rang Mahotsav was released today at Shanti Sweets and Restaurant located at Jaipur House

इस अवसर पर अलका सिंह शर्मा ने बताया कि महोत्सव 20 सितंबर से 22 सितंबर तक भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के जुबली हाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।महोत्सव के मुख्य संरक्षक की भूमिका में रहेंगे विख्यात समाजसेवी डॉ विजय किशोर बंसल।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगी लातविया क्वीन वर्ल्ड डांस चैंपियन दरीना।महोत्सव में नृत्य, नाटक, संगीत, काव्य जगत के सैकड़ों प्रतिष्ठित कलाकार प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता के तहत इंटरनेशनल ताज क्वीन कॉन्टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा।

Agra News- The invitation letter for the 9th International Taj Rang Mahotsav was released today at Shanti Sweets and Restaurant located at Jaipur House
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को भी चयन प्रक्रिया के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों के मध्य अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
आगरा शहर के सभी कलाप्रेमी एवं साहित्य प्रेमी देश विदेश से आये कलाकारों के उत्साहवर्धन हेतु सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स