Agra News: उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ बटेश्वर नाथ का बनेगा ऐतिहासिक द्वार क्षेत्रीय विधायिका पक्षालिका सिंह ने किया द्वार का शिलान्यास

संवाददाता सुशील चंद्रा
आगरा के बाह क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य द्वार का शिलान्यास आज क्षेत्रीय विधायिका पक्षालिका सिंह के द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवेश द्वार के लिए पर्यटन विभाग से 49.98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए, जिसका शिलान्यास क्षेत्रीय विधायिका पक्षालिका सिंह ने भूमि पूजन कर किया। परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि नवनिर्मित मुख्य द्वार की चौड़ाई 14 मीटर और 10 फुट के गुंबद द्वार को सुशोभित करेंगे
इस मौके पर ध्रुव कुमार शर्मा, हरनारायण सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख होरीलाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल सिंह, डी एस भदौरिया, रामनरेश कठेरिया, भीकम प्रसाद, अलकेंद्र भदोरिया, संतोष गहलोत, शत्रुघ्न सिंह भदौरिया,अशोक वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख, सुशील भदौरिया, पुलकित भदौरिया,हिम्मत सिंह चौहान, विनय राठौर, चंदू भदौरिया,आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पक्षालिका सिंह ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर का औचक निरीक्षण
बटेश्वर मुख्य द्वार के शिलान्यास को पहुंची क्षेत्रीय विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर का औचक निरीक्षण किया उन्होंने मौके पर जाकर मरीजों से भी बात की और कोरोना के टीके लगवा रहे लोगों से भी उनका हालचाल जाना।
डॉक्टरों का स्टाफ मौके पर मौजूद मिला जिसमें मौजूद डॉ अधीक्षक हरनारायण सिंह,राहुल कुमार,प्रदीप कुमार,और महिला डॉक्टर ललिता व अन्य स्टाफ लख्मीचंद सहित सभी मौजूद मिले।