Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: बारिश के चलते गिरी किसान की दीवार भैंस और बकरी दबे एक की मौत

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजौली गांव में शुक्रवार शाम एक किसान की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से बाड़े में बंधे गाय,भैंस, व बकरी दब गए जिनमें से एक बकरी की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंटू वर्मा पुत्र बच्ची लाल निवासी बिजौली सब्जी की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
कस्बा में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसान के जानवरों के बाड़े की दीवार में सीलन आ गई और दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।
दीवार पलटने से उसमें बंधे सात पशु दबकर घायल हो गए जिसमें से एक बकरी की मौत हो गई। किसान ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।