Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : बस्ती में दहशत फैलाने वाला मगरमच्छ दो साल बाद आया पकड़ में

 

संवाददाता सुशील चंद्र ।  कस्बा बाह के पक्की तलैया और महावीर नगर में आतंक का पर्याय बना मगरमच्छ आज सुबह 4 बजे लगभग वन विभाग और एस ओ एस आगरा की टीम द्वारा बमुश्किल पकड़ लिया गया।बता दें कि बाह के महावीर नगर के पक्की तलैया में एक मगरमच्छ पिछले दो साल से रह रहा था जो एक दो बार तलैया से निकलकर बस्ती तक पहुँच गया था लेकिन उसे पकड़ा नही जा सका था।

Crocodile in village

कस्बे के एंग्री यूथ एनजीओ के आग्रह पर वन विभाग और एस ओ एस की टीम ने कई बार तलैया में मगरमच्छ को पकडने के लिए पिंजड़ा लगाया था लेकिन मगरमच्छ पकड़ने में कामयाबी नही मिली थी।लगभग बीस दिन पहले भी मगरमच्छ तलैया से बाहर निकलकर बस्ती में पहुँच गया था सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर मगरमच्छ को पकड़ भी लिया था लेकिन हाथ से फिसल जाने के कारण छूट गया था।

Crocodile in village

आज सुबह फिर से मगरमच्छ तलैया से निकलकर बस्ती में बाह पब्लिक स्कूल के पास पहुँच गया जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो लोगों में दहशत फैल गई ।लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पर रेंजर के एन सुधीर एस ओ एस की टीम के साथ मौके पर पहुँच गए।

Chambal Pinahat Agra

काफी प्रयास और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया जिसे बाद में पिनाहट के पास चम्बल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स