Agra News : बस्ती में दहशत फैलाने वाला मगरमच्छ दो साल बाद आया पकड़ में

संवाददाता सुशील चंद्र । कस्बा बाह के पक्की तलैया और महावीर नगर में आतंक का पर्याय बना मगरमच्छ आज सुबह 4 बजे लगभग वन विभाग और एस ओ एस आगरा की टीम द्वारा बमुश्किल पकड़ लिया गया।बता दें कि बाह के महावीर नगर के पक्की तलैया में एक मगरमच्छ पिछले दो साल से रह रहा था जो एक दो बार तलैया से निकलकर बस्ती तक पहुँच गया था लेकिन उसे पकड़ा नही जा सका था।
कस्बे के एंग्री यूथ एनजीओ के आग्रह पर वन विभाग और एस ओ एस की टीम ने कई बार तलैया में मगरमच्छ को पकडने के लिए पिंजड़ा लगाया था लेकिन मगरमच्छ पकड़ने में कामयाबी नही मिली थी।लगभग बीस दिन पहले भी मगरमच्छ तलैया से बाहर निकलकर बस्ती में पहुँच गया था सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर मगरमच्छ को पकड़ भी लिया था लेकिन हाथ से फिसल जाने के कारण छूट गया था।
आज सुबह फिर से मगरमच्छ तलैया से निकलकर बस्ती में बाह पब्लिक स्कूल के पास पहुँच गया जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो लोगों में दहशत फैल गई ।लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पर रेंजर के एन सुधीर एस ओ एस की टीम के साथ मौके पर पहुँच गए।
काफी प्रयास और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया जिसे बाद में पिनाहट के पास चम्बल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।