Agra News: बाह में हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन।

संवाददाता सुशील चंद्रा
थाना बाह क्षेत्र की गल्ला मंडी जरार के मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसके आयोजक समाज कल्याण विभाग के एडीओ रामेंद्र तथा उनके सहयोगी रामनरेश कुशवाह और पुष्पेंद्र कुशवाह रहे। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में बाह ब्लॉक के 60 जोड़े तथा जैतपुर ब्लॉक के 41 जोड़े शामिल हुए जिनका विवाह हवन पूजन और विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह में विवाहित जोड़ों को घर गृहस्थी का सामान भी दिया गया साथ ही विवाहिता के खाते में ₹35000 की अनुदान राशि भी सरकार द्वारा दी जाएगी। सामूहिक विवाह के आयोजन में बाह ब्लॉक,जैतपुर ब्लॉक के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सम्मलित हुए लोगों के खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें वर पक्ष और वधू पक्ष के रिश्तेदार और सगे संबंधी भी सम्मिलित हुए। विवाह आयोजन के मुख्य अतिथि सुनील बाबू एडवोकेट चेयरमैन नगरपालिका बाह, होरीलाल ब्लाक प्रमुख बाह वीडियो बाह मुकेश कुमार ,वीडियो जैतपुर, आईएसडी, एडीओ पंचायत, सुशील भदोरिया आदि लोग सम्मिलित रहे।