Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : शेरवुड किड्स एकेडमी स्कूल का वार्षिक समारोह शुक्रवार को आर. बी. एस. सभागार में आयोजित हुआ

संवाददाता प्रताप सिंह आज़ाद

 

समारोह का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक श्री कृष्णवीर सिंह, श्री सतेन्द्र प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मेयर हेमलता दिवाकर, वॉइस ऑफ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राहुल राज, प्रदेश महासचिव डॉ.अतुल कुलश्रेष्ठ, प्रदेश संरक्षक लाखन सिंह कुशवाह और पार्षद गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस दौरान पी-नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक, लोकगीत, क्लासिकल, राजस्थानी, पंजाबी डांस और भारतीय सेना की भूमिका की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया, वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालिया बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बी. के. अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. रितेश बंसल, डॉ. रेखा गुप्ता और अन्य स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे और सभी छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।Agra News : शेरवुड किड्स एकेडमी स्कूल का वार्षिक समारोह शुक्रवार को आर. बी. एस. सभागार में आयोजित हुआ

समारोह के अंत में प्रिंसिपल सोनिया सिंह सिसोदिया ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स