संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: बाह विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गावों में बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा निषाद ने जनसंपर्क कर बोट मांगे।इस दौरान गांव कल्याणपुरा में ठाकुर समाज द्वारा बसपा प्रत्याशी का चाँदी का मुकुट पहनाकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया।

बसपा प्रत्याशी ने ग्रामीणों से दस फरवरी को हाथी के निशान पर बोट डालने की अपील की जिस पर ठाकुर समाज ने नितिन वर्मा निषाद को खुले मंच से समर्थन देने का वायदा किया।

स्वागत करने वालों में ठाकुर बहादुर सिंह जादौन ,पुरुषोत्तम सिंह जादौन , राजेंद्र सिंह जादौन,लक्ष्मी नारायण , गुड्डू सिंह, भूपेंद्र सिंह , राम अवतार सिंह ,मौजी राम ,दीवान सिंह ,दीपक सिंह ,माता प्रसाद आदि शामिल रहे।