Agra News: विद्यालयो में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
एक दिन के लिए शिक्षक बन विद्यार्थियों ने किया शिक्षण कार्य

पिनाहट: सोमवार को पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विद्यालयो में भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालयो में स्कूली छात्राओं ने शिक्षण कार्य करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस के महत्व एवं पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्कूली बच्चों को बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृत के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद एवं महान दार्शनिक थे उनके इन्हीं गुणों के कारण भारतवर्ष 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था। बसई अरेला स्थित मनोरिषी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर संस्कृत कार्यक्रम हुए जिसमें मुख्य शिक्षक वरुण शर्मा ने शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। वही सुतारी गांव स्थित श्रीमती सुमित्रा देवी इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस दौरान प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह वर्मा ने छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी। वही एमजी केयर अकैडमी दौलतपुरा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र शर्मा ने शिक्षक दिवस एवं पूर्व राष्ट्रपति की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। सरस्वती शिशु मंदिर, श्री डी पी सिंह इंटर कॉलेज, हजारी लाल पाराशर स्कूल, सहित अन्य स्कूलों में कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।