संवाददाता कुलदीप । आज थाना बाह में भाजपा कार्यकर्ताओं का रोष देखने को मिला जिसमें तहसील बाह क्षेत्र के कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

मामला पूर्व मंत्री और विधायक रहे राजा अरिदमन सिंह भदावर पर बाह के ही युवक रॉकी तौमर पुत्र मुकेश तौमर द्वारा सोशल मीडिया पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी को लेकर था।जिसमें रॉकी तौमर द्वारा बहुत ही अभद्र टिप्पणी की गई थी।

टिप्पणी को लेकर मंत्री समर्थकों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में समर्थक बाह थाने में एकत्रित हो गए।

समर्थकों ने युवक रॉकी तौमर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को48 घंटे का समय दिया है और इन लोगों का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को 48 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो कार्यकर्ता थाने का घेराव करते हुए आंदोलन करने को विवश होंगे।समर्थक संतोष गहलोत का कहना था कि राजा अरिदमन सिंह भदावर पर कोई भी की गयी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उक्त अभियुक्त पहले भी एक बार टिप्पणी कर चुका है।थानाध्यक्ष बी.आर.दीक्षित का कहना था कि युवक पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश भी दी गयी थी लेकिन वो फरार हो गया जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में संतोष गहलोत, अशोक वर्मा,भगतसिंह, माधोसिंह बघेल, मोनू भदौरिया, सुशील भदौरिया, विजय सिंह कुशवाह, उमेश सिसौदिया, पुलकित भदौरिया,ब्लॉक प्रमुख होरीलाल, प्रदीप भदौरिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।