Agra News: बाह के छात्रों ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में किया जिला टॉप
दसवीं व बारहवीं में प्रथम स्थान पर आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार शनिवार दोपहर खत्म हो गया यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए। 10वीं व 12वीं में कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 4775749 ने परीक्षा दी थी। 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने अपना परचम लहराया है। 12वीं की परीक्षा में 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए जिनमें 81.21 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 90.15 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।
हाईस्कूल में कुल 88.18% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27,81,654 ने पंजीकरण कराया था। जबकि 24,11,035 छात्रों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
परीक्षा में पास होने के बाद परीक्षार्थियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में कस्बा बाह के एक छात्र ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में प्रथम स्थान आने पर शिक्षकों व परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
छात्र विक्रम को माला पहनाकर बधाई देते प्रधानाचार्य विनोद दीक्षित
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह के आसाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र चमरौआ निवासी विक्रम सिंह ने यूपी बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाकर आगरा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विक्रम के पिता संजय सिंह परिषदीय विद्यालय में शिक्षा मित्र व माता शांति देवी ग्रहणी हैं। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित ने छात्र को मिठाई खिलाकर छात्र व परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं। वही प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद छात्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि विद्यार्थी यदि शिक्षकों के बताए मार्ग पर चले और अपना शत प्रतिशत योगदान दे तो वह परीक्षा में कोई भी स्थान प्राप्त कर सकता है। उसने बताया कि वह विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन घर पर 7 से 8 घंटे अध्ययन करता था। उसके माता-पिता ने भी उसका पढ़ाई में पूरा सहयोग किया और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन व सहयोग से ही उसने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहता है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि छात्र पढ़ने में काफी होशियार था उसने अपनी लगन व कड़ी मेहनत से ही जिले में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। वही प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद छात्र के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सिद्धान्त राज कॉलेज के छात्र ने दसवीं में हासिल किया प्रथम स्थान
जैतपुर: शनिवार दोपहर बाद घोषित हुए यू पी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में 12 वी के साथ दसवीं में भी बाह के विद्यार्थी ने अपना परचम लहराते हुए जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है।
दसवीं के टॉपर को मिठाई खिलाकर बधाई देते सिद्धांत राज कॉलेज के शिक्षक
जानकारी के अनुसार कस्बा जैतपुर के सिद्धांत राज इंटर कॉलेज के छात्र प्रशांत ओझा ने दसवीं की परीक्षा में 92.67 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र के पिता सुग्रीव सिंह पेशे से किसान हैं वहीं माता सपना देवी गृहिणी हैं।जिले में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर विद्यालय के अध्यक्ष मदन गोपाल भदौरिया, निदेशक राजबहादुर शर्मा, प्रधानाचार्य देवेंद्र शर्मा ने छात्र को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं। वहीं जिला टॉप करने की सूचना मिलने पर छात्र व विद्यालय परिवार को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। जिले में टॉपर्स की सूची में जगह बनाने वाले प्रशांत ने बताया कि वह कक्षा के अलावा घर पर भी नियमित 8 से 10 घंटे पढ़ता था। पढ़ाई के लिए यू ट्यूब और मोबाइल से नोट्स बनाने में सहायता मिली। वह इंजीनियर बनना चाहता है।