Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: देहात में तेज आँधी और बारिश ने ढाया कहर

दीवार के मलबे में दबकर महिला की हुई मौत तीन घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: रविवार दोपहर बाद बाह में आए तेज तूफान और मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दर्जनों पेड़ टूट कर धराशाई हो गए। वहीं कई टिन शेड और छप्पर उड़कर दूर जा गिरे। वही दो अलग-अलग जगहों पर मकान की दीवार ढहने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायलों का इलाज जारी था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर बाद आये तेज तूफान और मूसलाधार बारिश में बिजौली गांव के अशोक नगर बस्ती में दोपहर बाद आई मूसलाधार बारिश में भगवान सिंह के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसमें उसकी पत्नी सोमवती ( 35 ) वर्ष दबकर घायल हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बाह में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही बिजौली के ही केंजरा रोड निवासी रामकिशन के मकान की दीवार भी बारिश में ढह गई जिसमें उसका पुत्र राजू उसकी पत्नी मंजू और नाती अभिषेक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां तीनों का इलाज जारी था। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

दीवार के मलबे में दबकर महिला की हुई मौत तीन घायलपरिजनों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स