Agra News: आवारा सांड ने फसल काट रहे किसान पर किया हमला, हुई मौत

संवाददाता नरायन
पिनाहट: खेत में बाजरे की फसल काटते समय एक आवारा सांड खेत में घुस गया ।खेत में सांड को देख किसान उसे भगाने पहुंच गया तभी सांड ने किसान को खेत में ही दौड़ा लिया और अपने सींगों पर रख कर जमीन पर पटक कर उसकी जान ले ली। किसान की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव लडौआ पुरा निवासी 65 वर्षीय किसान सरनाम सिंह गुर्जर पुत्र खुशीलाल गुर्जर अपने परिजनों के साथ खेत में खड़ी बाजरे की फसल को काटने के लिए गए थे।
फ़ाइल फ़ोटो सरनाम सिंह
तभी खेत में एक आवारा सांड घुस गया और खेत में खड़ी बाजरे की फसल को नष्ट करने लगा जिसे देख किसान लाठी लेकर आवारा सांड को भगाने पहुंच गया। वही आवारा सांड ने किसान पर हमला कर उसे दौड़ा लिया और सींगों पर रख कर जमीन पर पटक कर किसान को मौत के घाट उतार दिया ।जब तक परिजन बुजुर्ग किसान को बचाने पहुंचे।
तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वही सांड से बुजुर्ग किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।