Agra News : पुलिस प्रशासन के सहयोग से मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा क्षेत्र में किया गया सेनेटाइजर का छिड़काव

संवाददाता कुलदीप : क़स्बा बाह के जैतपुर क्षेत्र में आज सामाजिक संगठन मेक ए डिफरेंट सोसायटी द्वारा जैतपुर थाना,मुख्य बाजार सहित प्रत्येक गली,मोहल्ले, घर और दुकान,बैंक,राशन की दुकानों को सेनेटाइज किया गया।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक शहर,क़स्बा और गावँ में सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
सामाजिक संस्था मेक ए डिफरेंट लॉक डाउन के पहले दिन से ही अप्रवासी मजदूरों सहित रिक्शा चालकों, दिहाडी मजदूरों आदि गरीब तबके के लोगों को राशन सामग्री,खाने के पैकिट वितरित कर रही है।
संस्था द्वारा अब तक लगभग दस हजार खाने के पैकिट गरीबों और असहायों को बाँटे जा चुके हैं और 100 गरीब परिवारों को गोद लेकर उन्हें राशन सामग्री दाल, चावल,तेल,मशाले,चीनी,सब्जियां आदि उपलब्ध करायीं जो अनवरत जारी हैं।सोसायटी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर कोई भी जरूरत मंद फोन कर सहायता प्राप्त कर सकता है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत ही आज जैतपुर में सोसायटी द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया।सेनेटाइजेशन में थानाध्यक्ष जैतपुर कलां,बाबू गुप्ता,ऋषि सिंह,नीरज जैन का विशेष सहयोग रहा।