Breaking Newsआगरा
Agra News : सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बटेश्वर कोरौना पोजेटिव मिलने पर हॉस्पिटल हुआ शील

संवाददाता रनवीर सिंह । तीर्थ धाम बटेश्वर में सोमवार को सी एच सी सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बटेश्वर में तैनात फार्मिसिस्ट को सोमवार को निकला कोरौना पोजेटिव सामुदायक स्वाथ्य केंद्र बटेश्वर हुआ शील तीर्थ धाम बटेश्वर में कोरौना पोजेटिव स्वास्थ्य कर्मी को मिलने पर तीर्थ नगरी बटेश्वर में मची हड़कम्प।
यह जान कारी हॉस्पिटल अधीक्षक डाक्टर हन्नरायन सिंह ने दी।