Agra News: पिनाहट में दाऊजी मंदिर पर लगा मोहर छठ मेला महिलाओं की उमड़ी भीड़

पिनाहट: कस्बा पिनाहट के राजाखेडा मार्ग स्थित प्राचीन दाऊजी मंदिर के पास मोहर छठ मेला का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज की गांव की महिलाएं मोहर विसर्जन को भारी संख्या में पहुंची।
आपको बता दें कस्बा पिनाहट क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग स्थित सैकड़ों वर्षो पुराने प्राचीन दाऊजी मंदिर के पास बना प्राचीन कुंड जहां सैकड़ों सालों से भादों माह के छठ पर्व मेला का आयोजन लगता चला रहा है। प्राचीन छठ मेला राजा महाराजाओं के प्राचीन जमाने से लगता आ रहा है। जिसमें ग्रामीणों के अनुसार मान्यता है कि कि दाऊजी प्राचीन मंदिर के पास बने कुंड में प्रतिवर्ष होने वाले दूल्हा दुल्हन के मोहर कलंगी पूजा अर्चना के साथ विसर्जित की जाती है।
जो हिंदू धर्म में बहुत ही बड़ी मान्यता है। मां अपनी बेटीओ एवं अपने पुत्रों के विवाह के समय माथे पर सजने वाले मोहरों को विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ विसर्जित करने पहुंचती है।
रविवार को मोहर छठ के पर्व आयोजन के मौके पर ब्लॉक क्षेत्र के गांव सहित दूरराज के गांव की महिलाएं भारी संख्या में मोहर विसर्जन को पहुंची। भारी संख्या में महिलाओं कि दाऊजी मंदिर कुंड पर भीड़ मरती हुई देखी गई। इस दौरान पुलिस पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखी।