संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा स्थित बीआरसी पर सोमवार को कस्बे के चेयरमैन सुनील बाबू गुप्ता के द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया इसमें स्कूलों से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और ड्रॉपआउट बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी सहित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि अप्रैल माह में कार्य दिवस में प्रतिदिन विद्यालयों की छुट्टी के बाद संबंधित गांव में भ्रमण कर शिक्षा से वंचित बच्चों और कोरोना में ड्रॉप आउट हुए बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विद्यालयों में नामांकन कराएंगे साथ ही अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार बच्चों को शिक्षित करने के लिए जूते मौजे किताबें और मध्यान भोजन सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराती है

इसलिए अभिभावकों का भी यह कर्तव्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में सहयोग देते हुए बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए सहयोग करें जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर देश की प्रगति में सहायक बन सके। कार्यक्रम में बाह ब्लॉक के अधिकांश विद्यालयो में ताले पड़े होने के सवाल पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि ताले पड़े होने और अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की जांच करायी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन बाह सुनील बाबू एडवोकेट, खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह, जिला मंत्री भाजपा मानवेंद्र सिंह राठौर, प्रबंधक गुरुकुल पब्लिक स्कूल टाइगर बाबा, सदस्य जिला पंचायत सहवीर सिंह धोबी सहित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।