Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पुष्टहार में हो रहा घोटाला

पिनाहट: सरकार कुपोषित बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रही है लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को न मिलकर सरकार के नुमाइंदे हजम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिनाहट की ग्राम पंचायत राजौरा के गाँव गुर्जा शिवलाल में प्रकाश में आया है।

जहाँ अनीता देवी आंगनवाड़ी के पिता रामसेवक अपनी दबंगई से अपने घर पर ही पुष्टाहार वितरण करता है। गुड्डी देवी सहायिका का कहना है कि 2 मार्च को पंजीरी वितरण की और 2021 में 2 जनवरी को दाल वितरण किया,10 मार्च 2021को दूध का वितरण किया था और 26 मई को रिफाइंड, दाल का वितरण किया गया। जो कि समस्त ग्रामवासियों को नही दिया गया केवल अपने अपने लोगों को दिया गया।अनीता देवी पुत्री रामसेवक आंगनवाड़ी के द्वारा सरकार के दिए हुए स्कीम का पालन ना करते हुए अपनी मनमानी के तहत पुष्टाहार वितरण करती है। बता दें कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों को समय से पुष्टाहार नहीं दिया जा रहा है।

आशा अपनी मनमानी से जो सामान आता है थोड़ा बहुत बांटकर अपने घर ले जाती है या लोगों को बेच देती है। घोटाला इतने चरम पर पहुंच चुका है कि वह लोग अपनी जिम्मेदारी को भूल बैठे हैं और खुलेआम अपनी मनमानी कर लोगों को मिलने वाली सहायता का मखौल उड़ा रही है।अब सोचने वाली बात यह है कि इनको सरकार का तनिक भी डर नहीं है और खास बात तो यह है कि इन लोगों के माध्यम से कुछ गिने-चुने लोगों को पुष्टाहार वितरण किया जाता है जब पता किया गया तो अनीता पुत्री रामसेवक ने बताया कि हमारे रजिस्टर में जितने नाम अंकित हैं हम उतने ही लोगों को बांटेगे। इनकी मनमानी से लोगों में आक्रोश है।आक्रोश व्यक्त करने वालों में गुड्डी देवी ,मनीष परिहार, सूरज परिहार, सुमन आनंद परिहार, गुड्डी देवी, रामकेश परिहार, आशा देवी ,और उषा देवी ,सुमन राधा तोमर, प्रेम सिंह चौहान आदि शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स