Agra News:- समाजवादी पार्टी ने बाह के आदिल मिर्जा को अल्पसंख्यक सभा का जिला अध्यक्ष पद पर किया मनोनीत

सुशील चंद्रा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष की अग्रिम संस्तुति से आज समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में विस्तार किया गया जिसमें बाह नगर के युवा आदिल मिर्जा बेग को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के पद पर मनोनीत किया गया। मनोनयन के बाद बाह नगर कार्यालय पहुंचे अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष को पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सपा जिलाअध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल ने बताया कि आदिल मिर्जा के मनोनयन से बाह क्षेत्र में पार्टी संगठन को गति व मजबूती मिलेगी।आदिल मिर्जा को कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल, जिला उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी सुधीर दुबे, जिला महासचिव तेजपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष मंजेश यादव, जिला सचिव मुकेश बघेल, सचिव राजेश यादव एडवोकेट, जिला सचिव अरविंद यादव, सत्येंद्र बघेल, रामअवतार वर्मा, युवजन सभा जिला अध्यक्ष विनय यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू अंसारी, नगर प्रभारी रमेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष पिनाहट बबलू तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बाह श्री मोहन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जैतपुर पंछी लाल यादव, अंकित यादव, पियूष यादव, डॉ. आशीष, अंकित दीक्षित आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।