Agra News: समाजवादी पार्टी द्वारा 2022 के इलेक्शन की तैयारी में जुटी

संवादाता मोहम्मद आरिफ
आगरा। समाजवादी पार्टी ज़िला आगरा द्वारा विधानसभा स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया जिसमें विधानसभा से हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और आए लोगों ने पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के पक्ष में पूरी ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल जी ने कहा कि बड़ी संख्या में पूरे ज़िले में कई सारे जनप्रतिनिधि समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं लगातार सभी लोग माननीय अखिलेश यादव जी से आस लगाए बैठे है और लोगों को पूरा विश्वास है कि जिस दिन इस प्रदेश की बागडोर माननीय अखिलेश यादव जी के हाथ में होगी उसी दिन से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की दिशा में आगे बड़ेगा ।
माननीय ज़िला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग अभी से वोट बड़ाने के कार्य में जुट जाए और अपनी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए बूथ को मज़बूत बनाने की दिशा में काम करें । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजपाल यादव , राजकुमार राठौर , गौरव यादव , नीटू यादव , नाहर सिंह पहलवान , विनय यादव , रवि मेहरा , सुलेखा श्रीवास्तव , कुसुमलता यादव , दिव्या यादव , शैलू यादव , राकेश बघेल , ऋषभ बघेल , अनुज पाठक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।